मथुरा। खुशियों पर सब का हक है। संपन्नों का ही नहीं वंचितों का भी। जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केंद्र के बच्चो ने पूल पार्टी में मचाया धमाल। बच्चों के हित एवं उनके अधिकारों के लिए संकल्पित एवं काफी वर्षों से लगातार कार्य कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि खुशियों एवं अवसरों पर सभी का हक है। जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केन्द्रों में गरीब झुग्गी झोपड़ी अप्रवासी मजदूरों के बच्चो को शिक्षा संस्कार शैक्षणिक भ्रमण एवम चिकित्सा की सुविधा के साथ साथ उन्हे खेलकूद, मनोरंजन एवं मस्ती के भी भी सतत अवसर प्रदान किए जाते है ताकि गरीबी के कारण ये बच्चे खुशी एवं अवसरों से वंचित न रहें। इसी श्रृंखला में बच्चो के लिए जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केंद्र लाजपत नगर पर पूल पार्टी का आयोजन कर उन्हे गर्मी से राहत एवं स्विमिग पूल का भरपूर आनंद का अवसर प्रदान किया। पूल में स्विमिंग एवम मस्ती करते हुए बच्चों के चेहरों पर असीम खुशी दिखाई दे रही थी। पढ़ाई के साथ साथ इस प्रकार की एक्टिविटी से बच्चों को असीम खुशी एवं मौज मस्ती का अवसर मिलता है। इस अवसर पर जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केंद्र संस्थापक सह किशोर न्याय बोर्ड मथुरा सदस्य सतीश चंद्र शर्मा, जिला बाल कल्याण समिति न्यायपीठ मथुरा सदस्य सीमा शर्मा, कोर्डिनेटर कुमारी तनू चौहान, कुमारी झलक चौहान, सत्यम एवं सैकड़ो बच्चे उपस्थित रहे।